बदायूं, नवम्बर 21 -- बदायूं। क्षेत्र के एक गांव में चोरों ने फौजी के बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर उसमें से नगदी सहित हजारों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव जैतपुर के रहने वाले धर्मवीर सिंह सेना में कार्यरत हैं, वर्तमान में उनकी पोस्टिंग उत्तराखंड के देहरादून में है। उनकी पत्नी व बच्चे बरेली में रह रहे हैं। गांव में उनका कभी-कभार आना-जाना होता है। बीते मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने फौजी के बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर उसमें दाखिल हो गए तथा संदूक का ताला तोड़कर उसमें रखे पीतल के बर्तन, एक जोड़ी सोने के कुंडल व 500 रुपये की नगदी से हाथ साफ कर दिया। वहीं थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी व गोकशी की घटनाओं से क्षेत्र में रोष व्याप्त है। अगले दिन पड़ोसियों ...