नई दिल्ली, अगस्त 20 -- उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है। भारतीय मौसम विभाग ने 20 अगस्त के लिए राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, देहरादून, अल्मोड़ा, चमोली, चंपावत, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी में दिनभर गरज-चमक के साथ तेज वर्षा हो सकती है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है।देहरादून में आज का मौसम सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। हल्की धूप के बीच दोपहर तक बिजली चमकने और तेज बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि शाम तक लगातार बारिश हो सकती है, जबकि रात को भी बादल घिरे रहने और मध्यम वर्षा की आशंका है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में गंगा पर बनेगा नया पुल,इन इलाकों को जोड़ेगा;CM ने मंजूर किए 57करोड़प...