देहरादून, अप्रैल 17 -- देहरादून में डेंगू पॉजिटिव 42 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। जबकि, दो नए मरीज निजी अस्पताल में भर्ती किए गए। इसके साथ ही, जिलेभर में अब तक 18 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी ने बताया कि नई बस्ती बलबीर रोड निवासी 42 वर्षीय मरीज को किडनी और रेस्पिरेटरी यानी सांस संबंधी गंभीर समस्याओं के चलते पांच अप्रैल को भर्ती किया गया था। उनकी डेंगू की एलाइजा रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। लेकिन,दस अप्रैल को उनकी मौत हो गई। इसके लिए मल्टी ऑर्गन फेलियर को कारण बताया गया। सीएमओ कार्यालय को डेंगू मरीजों के बाबत लगातार रिपोर्टिंग की जा रही है। दूसरी तरफ,सीएमओ डॉ.मनोज शर्मा का कहना है कि अस्पताल की रिपोर्ट में मरीज को डिस्चार्ज दिखाया गया था,लेकिन मौत की जानकारी नहीं है। सर्व...