देहरादून, सितम्बर 16 -- Dehradun Flood Viral: देहरादून में भारी बारिश और बादल फटने की घटना से जल सैलाब आ गया। शहर के मशहूर पर्यटक स्थल सहस्त्रधारा और मालदेवता तबाह हो गए। 6000 साल पुराना टपकेश्वर मंदिर जलमग्न हो गया। शहर भर में रातभर से हो रही बारिश के चलते अलग-अलग स्थानों में कम से कम 500 लोग फंसे हुए हैं। जल सैलाब की भयावह और दिल दहला देने वाले मंजर आ रहे हैं। बादल फटने के बाद नदी के विकराल रूप लेने से जान बचाने के लिए एक युवक घंटों बिजली के पोल पर चिपका रहा। युवक को आज दिन में एनडीआरएफ ने रेस्क्यू किया। देहरादून के विभिन्न जगहों में बीती रात से अतिवृष्टि के बाद कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है और कई लापता हैं। 400 से अधिक को रेस्क्यू किया जा चुका है। नदी-नाले उफान पर हैं। देहरादून-मसूरी रोड भी पूरी तरह से बाधित है। शिव मंदिर के पास प...