देहरादून हिन्दुस्तान, अप्रैल 15 -- जमीन बेचने की डील कर 26 लाख रुपये से अधिक हड़प लिए गए। देहरादून के रायपुर थाना पुलिस ने आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस रायपुर के कर्मचारियों और तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। संजय दत्त निवासी जलई सुरसाल, जिला रुद्रप्रयाग की शिकायत पर रायपुर थाने में केस दर्ज किया गया है। पीड़ित संजय दत्त ने बताया कि उनके परिचित सुनील बेंजवाल ने अपने भतीजे संदीप बेंजवाल के नाम पर एक प्लॉट रुद्रलोक कॉलोनी, नेहरुग्राम में होने की जानकारी दी। प्लाट होने की पुष्टि संदीप के भाई कैलाश बेंजवाल ने भी की। उन्होंने जमीन खरीदने के लिए आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस से लोन लिया। बैंक ने प्लाट का सर्वे कर 18 लाख का लोन मंजूर किया। नौ अक्तूबर 2020 को प्लाट की रजिस्ट्री संजय दत्त के नाम हुई। कुल भुगतान 26 लाख 13 हजार रुपये जमीन की एवज में प...