नई दिल्ली, मई 4 -- देहरादून में जमीन बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से 40 लाख ठग लिए गए। साढ़े चार करोड़ में जमीन का सौदा हुआ था। पुलिस ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ राजपुर शैंकी कुमार ने बताया कि अरशद निवासी डीएलएफ फेस-4 ने बताया कि उनकी कंपनी देहरादून में जमीन खरीदने का प्रयास कर रही थी। इसी बीच उनकी मुलाकात किशनपुर में रहने वाले प्रेम सिंह, गोपाल सिंह और श्याम सिंह से हुई। तीनों ने किशनपुर में अपनी जमीन होने का दावा किया। कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि ने संपत्ति का मुआयना किया। अनुबंध के तहत कंपनी ने शुरुआत में तीनों को 40 लाख रुपये दे दिए। लेकिन बाद में आरोपियों ने जमीन किसी और को बेच दी। पुलिस ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...