देहरादून, मई 17 -- देहरादून में प्लाटिंग में रास्ते की जमीन को फर्जीवाड़े से पिता-पुत्र ने मिलकर बेच दिया। खरीदार रजिस्ट्री के बाद जब बाउंड्री वॉल कराने पहुंचे तो उन्हें फर्जीवाड़े का पता लगा। मामले में आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने फर्जीवाड़े से 23.71 लाख रुपये हड़पने का केस दर्ज किया है। शिवानी पुंडीर पत्नी प्रतीक राणा निवासी राजा रोड सेलाकुई ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी। बताया कि उनका 2022 में मयंक मलेठा और उनके पिता पवन मलेठा निवासी नयागांव बड़ोवाला से परिचय हुआ। जिन्होंने उनको बताया कि उन्होंने बड़ोवाला ईस्ट होपटाउन में प्लाटिंग की है। उन्होंने वहां आखिरी प्लाट बिक्री के लिए उपलब्ध होने का झांसा दिया। शिवानी ने मौके पर जाकर प्लॉट देखा। पसंद आने पर 23.71 लाख रुपये देकर रजिस्ट्री करा ली। इसके बाद जब वे प्लॉट पर ...