देहरादून, मई 26 -- देहरादून के आरटीओ कार्यालय की ओर से वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन बोली में 0001 नंबर के लिए 13 लाख 77 हजार रुपये की बोली लगाई गई है। कुल 25 वीआईपी नंबर लोगों के पसंद बने हैं। आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि विभाग की ओर से 23 मई से 25 तक बोली लगवाई गई थी। कुल 25 वीआईपी नंबर ऑक्शन में रखे गए थे। अधिकारी ने बताया कि 0001 नंबर के लिए 13 लाख 77 हजार रुपये की बोली लगाई गई है। इसके अलावा भी 07, 09, 05, 77 बोली लगाने वाले लोगों की पसंद बने हैं। इससे लाखों रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने जानकारी दी कि विभाग की ओर से हर माह वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन बोली लगवाई जाती है। इससे लोगों को अपनी पसंद का नंबर लेने का मौका मिल जाता है और विभाग को आय प्राप्त होती है। कई लोग अपनी बाइक, कार आदि वाहनों के लिए एक ही सीरीज के नंबर लेना भी पसंद करत...