देहरादून, सितम्बर 20 -- देहरादून जिले में सोमवार रात हुई अतिवृष्टि की जद में आकर लापता 11 लोगों का चार दिन बाद भी पता नहीं चल पाया है। शुक्रवार को बचाव दलों ने सहस्रधारा इलाके के मजाड़ा में एक पुरुष का शव बरामद किया। वहीं, बाजावाला के पास आसन नदी में बहे दो मजदूरों में एक 18 वर्षीय प्रीतम का शव सहारनपुर से मिला। बहे स्थान से करीब 200 किमी की दूरी पर हरियाणा में 20 वर्षीय पुष्पेंद्र का शव बरामद हुआ है। इससे देहरादून में इस आपदा में मौत का आंकड़ा बढ़कर 27 तक पहुंच गया है। राजधानी में सोमवार रात अतिवृष्टि से कई जगह तबाही मची। सहस्रधारा, मालदेवता, नंदा की चौकी, विकासनगर क्षेत्र में नुकसान हुआ। जिला प्रशासन से जारी जानकारी के अनुसार, जिले में गुरुवार तक 24 शव बरामद हुए और 14 लोग लापता थे। शुक्रवार को बचाव दलों ने एक शव मजाड़ा गांव में बरामद कि...