देहरादून, अगस्त 31 -- उत्तराखंड के देहरादून से एक किंग कोबरा सांप के रेस्क्यू का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो भाऊवाला गांव का है, जहां करीब 10 फीट लंबा किंग कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया। लोगों ने पेड़ के ऊपर विशालकाय सांप देखा तो रूह कांप गई। आनन-फानन में वन विभाग से रेस्क्यु टीम को बुलाया गया। वायरल हो रही वीडियो में साफ दिखाई देता है कि कोबरा को पकड़ने में टीम के भी पसीने छूट गए। वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि सांप फन को फैलाए पेड़ के ऊपरी हिस्से पर बैठा है और उसकी पूंछ रेस्क्यु टीम के एक आदमी ने पकड़ी हुई है। तभी दूसरा आदमी आता है और सांप को अपनी स्टिक से पकड़ने के लिए बढ़ाता है कि अचानक किंग कोबरा तेजी से झप्पटा मारते हुए नीचे आने की कोशिश करता है। इतने में वहां मौजूद सभी लोग पीछे हट जाते हैं। और सांप झाड़ियों की तरफ हो जात...