देहरादून, फरवरी 27 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में 16 वर्षीय छात्रा से गैंगरेप की खबर फर्जी निकली। पुलिस जांच में पता चला कि जिस किशोरी के साथ दुष्कर्म की बात कही गई, वो निजी होटल के बेसमेंट में खुद गई थी। वहां जाकर उसने एक कफ सिरप की चार शीशी पी और फिर अपने हाथ की नस काटी। पेपर अच्छा नहीं जाने पर किशोरी आत्महत्या करना चाहती थी।एसएसपी अजय सिंह ने बुधवार को बताया कि 11वीं की छात्रा मंगलवार को फिजिक्स का पेपर देने दर्शनलाल चौक के पास स्कूल गई। इसके बाद वह स्कूल से निकली और अपना मोबाइल भी छोड़ दिया। इसके बाद पीपलमंडी क्षेत्र के एक निजी होटल के बेसमेंट की पार्किंग में चली गई। यहां वह करीब डेढ़ घंटे तक रही। उसे एक व्यक्ति ने बेसुध पड़े देखकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में छात्रा अपने बयान बदलती रही।हाथ की नस काटी थी किशोरी ने पुलिस ने घट...