नई दिल्ली, मई 2 -- देहरादून में सरकारी राशन के लिए इस महीने उपभोक्ताओं को इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, राशन डीलर हड़ताल पर हैं। दूसरी ओर, पूर्ति विभाग इसी महीने राशन की दुकानों में नई पीओएस मशीन लगा रहा है। इसके चलते सरकारी पोर्टल बंद किया गया है। पूर्ति विभाग के अनुसार जैसे-जैसे इन दुकानों पर नई मशीनें लगती रहेंगी, राशन का वितरण भी होता रहेगा। गुरुवार को देहरादून में नए महीने का राशन वितरण पूरी तरीके से ठप रहा। उपभोक्ताओं को सस्ते राशन की दुकानों से बैरंग घर लौटना पड़ा। पूर्ति विभाग की ओर से प्रदेशभर में राशन विक्रेताओं को नई पीओएस मशीनें दी जा रही हैं। कुछ जिलों में इनसे राशन वितरण शुरू भी हो गया है, लेकिन देहरादून में यह व्यवस्था इस महीने से शुरू होनी हैं। पीओएस मशीनें लगाने का काम गुरुवार से शुरू हो गया है। ऐसे में पूर्ति विभाग ने जिले ...