नई दिल्ली, मई 25 -- Corona Dehradun: देहरादून के ऋषिकेश में बाहर से आई दो महिलाओं में कोरोना की पुष्टि के बाद अब मुंबई सेआए एक और व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा के मुताबिक उक्त व्यक्ति मुंबई से आया था। वह अगले ही दिन लौट गया था। बाद में उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 37 मरीजों की कोरोना जांच हुई है। इनमें तीन लोग काेराेना वायरस से संक्रमित मिले हैं। एक व्यक्ति वापस चला गा है। सीएमओ ने बताया कि जिस व्यक्ति में कोरोना संक्रमण मिला है वह सहस्रधारा रोड का मूल निवासी है। वह मुंबई में नौकरी करता है। वह अगले ही दिन यहां से लौट गया था।दून अस्पताल में कोरोना के लिए बेड रिजर्व, कोर टीम बनाई देहरादून में कोविड की आशंका के मद्देनजर दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ...