महेश पांडे । देहरादून, अगस्त 1 -- देहरादून में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के शुरुआती परिणामों से कांग्रेस और भाजपा गदगद है। जिला पंचायत में कांग्रेस के घोषित समर्थित 16 प्रत्याशियों में से 12 ने जीत दर्ज की है। भाजपा ने सात सीटें जीतीं। दून में निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान के गढ़ में कांग्रेस ने सेंधमारी करते हुए 11 में से सात सीटें जीती हैं। रानीपोखरी से कांग्रेस की पृष्ठभूमि के पंचम बिष्ट ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी को शिकस्त दी है। उधर, गुरुवार देर रात तक बाकी सीटों पर मतगणना जारी रही। वहीं, जिला पंचायत सदस्यों को लेकर मतगणना देर रात तक जारी रही। कांग्रेस ने 30 जिला पंचायत सीटों में इस चुनाव में 16 प्रत्याशियों को घोषित किया था। बाकी सीटों पर कांग्रेस की पृष्ठभूमि के उम्मीदवार चुनाव में उतरे थे।विधानसभा चुनाव में हारे थे, अब मिल...