देहरादून, मई 22 -- अवैध धार्मिक निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर देहरादून जिला प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। इसे लेकर बुधवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ने विभागीय अधिकारियों को जिले के सभी अवैध धार्मिक निर्माण तीन दिन में चिन्हित करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कलक्ट्रेट सभागार में नगर निगम, नगर पालिका, एमडीडीए, तहसील के साथ ही तमाम विभागों को अपनी संपत्तियों का दोबारा सर्वेक्षण करने के लिए कहा गया। तीन दिन में धार्मिक निर्माण चिन्हित करते हुए सर्वे रिपोर्ट जिला प्रशासन को मुहैया कराने के निर्देश दिए गए। डीएम ने सख्त हिदायत दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सर्वे के बाद अगर किसी विभाग की संपत्ति पर अवैध धार्मिक निर्माण मिले तो विभागीय अफसर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह,एस...