देहरादून, अप्रैल 27 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। एस्ट्रल और सुप्रीम कंपनी के नकली सीपीवीसी पाइप बेचने के आरोप में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने दो दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। तथ्यों के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कंपनी के फील्ड मैनेजर मनीष जिंदल ने पटेलनगर कोतवाली पुलिस को शिकायत दी। बताया कि दो दुकानों पर उनकी कंपनी के नकली पाइप बेचे जा रहे हैं। पुलिस उनके साथ यूनियन बैंक रोड स्थित विशाल प्रजापति की दुकान और गोदाम और वाइल्ड लाइफ रोड स्थित नरेंद्र प्रसाद की मॉडर्न सैनिटरी एंड हार्डवेयर दुकान में पहुंची। छापेमारी के दौरान विशाल प्रजापति की दुकान और नरेंद्र प्रसाद की दुकान से एस्ट्रल और सुप्रीम ब्रांड के नाम पर भारी मात्रा में नकली सीपीवीसी पाइप, फिटिंग्स और फ्लश टैंक बरामद हुए। सामान को मौके पर ही सील कर कब्जे में लिया...