देहरादून, अक्टूबर 24 -- सहारनपुर चौक स्थित एटीएम बूथ के अंदर से एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद हुआ है। शव से बदबू आने पर स्थानीय लोगों को इसका पता चला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मौत के कारण स्पष्ट नहीं हुए। पुलिस के अनुसार, गुरुवार देरशाम सूचना मिली कि सहारनपुर चौक स्थित एक बैंक के एटीएम बूथ से बदबू आ रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा, एटीएम के अंदर एक व्यक्ति का शव पड़ा था। पुलिस ने 108 आपातकालीन सेवा से शव कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली प्रदीप पंत ने बताया कि व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। संभवत: वह नशेड़ी था, जो एटीएम के अंदर चला गया। यहीं उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि एटीएम अक्सर खराब रहता है, ऐसे में लोग कम ही इस एटीएम का इस्तेमाल करते हैं। इस बीच एटीएम के अं...