देहरादून, फरवरी 12 -- दून शहर में अब हाउस टैक्सधारक एक क्लिक पर चंद सेकंडों में अपने भवन का टैक्स जमा कर सकेंगे। मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल ने बुधवार को नगर निगम सभागार में डिजिटल हाउस टैक्स जमा करने की शुरुआत की। पहले दिन 921 बकायेदारों को मैसेज भेजा गया। नगर आयुक्त नमामी बंसल ने कहा कि समस्त टैक्सधारकों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। मेयर ने कहा कि आज डिजिटल इंडिया के तहत लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है। ऐसे में नगर निगम का प्रयास है कि हाउस टैक्स जमा करवाने, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, लाइसेंस, सफाई यूजर चार्ज जमा करने की प्रक्रिया को आसान बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इससे जनता को बड़ी राहत मिलेगी। नगर आयुक्त नमामी बंसल ने कहा कि इस समय कॉमर्शियल टैक्सधारकों को मिलाकर सवा लाख के आसपास टैक्सधारक हाउस टैक्स जमा कर रहे हैं।...