देहरादून, अप्रैल 16 -- सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट मामले में कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को देहरादून में प्रदर्शन किया। बैरिकेडिंग फांदकर कांग्रेस नेता ईडी दफ्तर के गेट तक पहुंच गए। कुछ कार्यकर्ता गेट पर भी चढ़ गए। बाद में पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत 35 कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें कुछ देर बाद पुलिस लाइन से छोड़ दिया गया। देहरादून में तिब्बती मार्केट के पास कान्वेंट स्कूल तिराहे से कांग्रेस नेताओं ने जुलूस के साथ ईडी कार्यालय के लिए कूच किया। पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ताओं के साथ ही कांग्रेस के तमाम नेता बैरिकेडिंग पर चढ़ गए। कुछ देर यहां नारेबाजी करने के बाद वह दूसरी तरफ कूदकर ईडी कार्यालय के गेट पर पहुंच गए। इस दौरान ...