देहरादून, जुलाई 6 -- देहरादून में रविवार को मोहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा। पुलिस की ओर से इसे लेकर शनिवार को यातायात प्लान जारी किया गया है। जूलूस के दौरान यातायात बाधित होने से आम लोगों को परेशानी हो सकती है। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि रविवार को बाजार निकलने से पहले रूट प्लान देखकर निकलें। दोपहर दो बजे के बाद जुलूस निकलने के दौरान यह व्यवस्था रहेगी।विक्रमों के लिए रूट डायवर्ट प्लान जुलूस के सर्वे चौक पहुंचने से पहले 03 नंबर विक्रम रेसकोर्स चौक से वापस रेसकोर्स पीएनबी तिराहे,आराघर टी से जक्शन जाएंगे। 05 और 08 नंबर विक्रम रेलवे गेट से वापस होंगे। 02 नंबर विक्रम,सिटी बस,व्यावसायिक वाहन सहस्रधारा क्रॉसिंग से वापस भेजे जाएंगे। प्रेमनगर और कैंट से आने वाले विक्रम बिंदाल पुल से वापस होंगे।यह रहेगी यातायात व्यवस्था * जुलूस के ईसी रोड से प्रस्थान ...