देहरादून, अगस्त 25 -- देहरादून में आधी रात सड़क पर अर्धनग्न होकर बर्थडे केक काटते हुए हुड़दंग कर रहे युवकों ने राहगीरों पर हमला कर दिया। आरोपियों ने अपनी कारें लगाकर रोड को भी ब्लॉक किया हुआ था। हमले में दो युवकों को गंभीर चोट आई। मामले में रविवार को मुकदमा दर्ज कर प्रेमनगर थाना पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना प्रेमगनगर के ठाकुरपुर रोड की है। राहुल गुरुंग ने बताया कि अपने दोस्त तनिष्क भंडारी, कलश थापा और छुट्टी पर आए एक फौजी के साथ मसूरी रोड स्थित मैगी पॉइंट से घर लौट रहे थे। इन चारों में एक को ठाकुरपुर गांव में छोड़ना था। यह भी पढ़ें- अफसर से 7 करोड़ की साइबर ठगी, पैसा डबल के लालच में बैंक-दोस्तों से भी लिया लोन प्रेमनगर होते हुए शनिवार रात करीब 12:30 बजे ठाकुरपुर की तरफ जा रहे थे। तभी कुछ युवकों ने ठाकुरपुर रोड को अपनी कारे...