देहरादून, दिसम्बर 6 -- देहरादून-हरिद्वार के बीच ट्रेनों का ब्लॉक आज से शुरू होगा। इस दौरान देहरादून आने और यहां से जाने वाली 24 ट्रेनों के अलग-अलग तिथियों को 58 फेरे प्रभावित रहेंगे। इसमें सहारनपुर पैसेंजर आज से दस दिसंबर तक रद्द रहेगी। शनिवार से लाहौरी भी तीन दिन रद्द रहेगी। कुछ ट्रेनें हरिद्वार, लक्सर और नजीबाबाद तक आएंगी और वहीं से वापस लौटेंगी। हालांकि, कुछ ट्रेनों पर ब्लॉक का असर नहीं रहेगा। देहरादून-हरिद्वार के बीच रेल पुलों की मरम्मत का काम होना है। इसके लिए रेलवे ने ट्रेनों का ब्लॉक किया है। छह से दस दिसंबर तक देहरादून और ऋषिकेश आने और जाने वाली कई ट्रेंने प्रभावित रहेंगी। शुक्रवार से देहरादून से सहारनपुर जाने और सहारनपुर से देहरादून आने वाली पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी। ट्रेन के रद्द रहने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। इस ...