काशीपुर, जनवरी 27 -- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने देहरादून में प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ थाने के प्रभारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। आईटीआई थाने की थाने की सफाई, विवेचनाओं का निस्तारण, आम जनता के साथ व्यवहार, सरकारी दस्तावेजों के रखरखाव को देखा था। मानक पर खरा उतरने पर गृह मंत्रालय ने काशीपुर के थाना आईटीआई को प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ थाना चुना था। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में राज्यपाल द्वारा आईटीआई थाना प्रभारी प्रवीण कोश्यारी को सम्मानित करना था। रविवार को 26 जनवरी को देहरादून में परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने आईटीआई थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रवीण कोश्यारी को वर्ष 2017 में भी थानाध्यक्ष ...