देहरादून, दिसम्बर 21 -- देहरादून में आईएएस-आईपीएस की एटीएस कॉलोनी में बिल्डर और रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के अध्यक्ष के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि बिल्डर और उनके साथियों ने एसोसिएशन के अध्यक्ष पर हमला कर दिया और गाली-गलौच कर गाड़ी में तोड़फोड़ की। रायपुर पुलिस पर मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं करने और उल्टा पीड़ित को ही धमकाने का आरोप लगा है। कॉलोनी के लोगों ने इस संबंध में पुलिस मुख्यालय में शिकायत की है। पुलिस मुख्यालय की सख्ती के बाद रायपुर पुलिस ने शनिवार शाम को आरोपी बिल्डर और उनके एक साथी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, सहस्रधारा रोड स्थित एटीएस कॉलोनी में आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष अजय सिंह की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात को करीब साढ़े दस बजे वह अपने घर लौट रहे थे। आरो...