देहरादून, अगस्त 24 -- ओएनजीसी के जनरल मैनेजर से साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 7.40 करोड़ रुपये ठग लिए। उन्होंने अपनी जमा पूंजी तो गंवा ही दी, वहीं दोस्तों, रिश्तेदारों से उधार लेकर ठगों के खातों में रकम ट्रांसफर कराई। उत्तराखंड में साइबर ठगी का यह अब तक का सबसे बड़ा मामला है। इस मामले में साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एसटीएफ के एसएसपी नवनीत भुल्लर के अनुसार संजीव कुमार आर्या निवासी अजबपुर खुर्द नेहरू कॉलोनी ने साइबर थाने में तहरीर दी कि वह ओएनजीसी अगरतला त्रिपुरा में जनरल मैनेजर हैं। गत 15 जून को उन्हें एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर लिंक भेजा गया था। लिंक क्लिक करते ही वह एम-02 वेल्थ सीक्रेट्स एक्सचेंज नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ गए। यह भी पढ़ें- अमेरिकियों से ठगी में दिल्ली-गुरुग्राम में 7 जगह ED के छापे; 3...