देहरादून, फरवरी 17 -- देहरादून में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ सहायक के घर अंबाला के शातिर गैंग ने चोरी की थी। रायपुर थाना पुलिस ने अंबाला के गिरोह के तीन सदस्यों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी विक्रम रायपुर की सपेरा बस्ती का निवासी है। अंबाला से आकर गैंग के सदस्य ऑटो चालक विक्रम के घर ठहरे और इसके बाद उसे साथ लेकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों से करीब पांच लाख रुपये के सोने के गहने और 36 हजार रुपये कैश बरामद किया है। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ सहायक आशीष रात्रा का आवास सहस्रधारा रोड पर शिव गंगा एन्क्लेव में है। बीती नौ फरवरी की शाम वह घर में ताला लगाकर परिवार समेत जोगीवाला स्थित दोस्त के यहां चले गए थे। रात को वापस लौटे तो देखा कि घर के निचते तल में स्थित कमरे की खिड़की टूटी थी। अंदर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा ...