देहरादून, सितम्बर 10 -- हाल ही में प्रकाशित हुई एक सर्वे रिपोर्ट में उत्तराखंड के देहरादून शहर को महिलाओं के लिए 10 सबसे असुरक्षित शहरों में से एक बताया गया था। अब इस रिपोर्ट को लेकर उत्तराखंड पुलिस एक्शन में आ गई है और उसने इसे जारी करने वाली निजी कंपनी को समन जारी किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अजय सिंह ने कहा कि इस रिपोर्ट के आने के बाद शहर की छवि को धक्का पहुंचा है और कई अभिभावक जिनकी बेटियां इस शहर में पढ़ रही हैं, उन्हें अपनी बेटियों की चिंता सताने लगी है। इस रिपोर्ट को लेकर शहर के होटल कारोबारियों में भी गुस्सा है, क्योंकि इससे शहर का पर्यटन प्रभावित हो रहा और उनकी बुकिंग्स पर भी इसका असर दिख रहा है। उधर रिपोर्ट तैयार करने वाली टीम और सर्वेक्षण करने वाली कंपनी पी वैल्यू एनालिटिक्स के प्...