मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। प्रेम प्रसंग में देहरादून भाग रहे प्रेमी जोड़े को नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार को स्टेशन रोड से पकड़ा। गश्ती दल ने दोनों को अकेले में देखकर पूछताछ की। संदिग्ध पाते हुए दोनों को थाने लाया गया। प्रेम प्रसंग में भागने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों को कॉल कर सूचना दी। नगर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। युवती ने बताया कि वह समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना इलाके की रहने वाली है। वहीं, युवक देहरादून में रहकर मजदूरी करता है। युवक समस्तीपुर में उससे मिलने आया था। इसके बाद युवती भी उसके साथ देहरादून चलने के लिए राजी हो गई। वह दोनों ट्रेन से देहरादून जाकर शादी करने वाले थे। सोशल मीडिया के जरिए दोनों में प्यार हुआ था। इसके पहले ही पुलिस ने दोनों ...