देहरादून, अप्रैल 15 -- क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड(सीएयू) की ओर से आयोजित सीनियर मैंस इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग का फाइनल देहरादून ने जीता। नैनीताल के खिलाफ पहली इनिंग की लीड के आधार पर देहरादून को विजेता घोषित किया गया। देहरादून के आर्यन ने दोनों ही पारियों में शानदार बल्लेबाजी की। आयुष क्रिकेट एकेडमी में मंगलवार को फाइनल मैच का आखिरी दिन था। देहरादून ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए थे। इसमें आर्यन कपूर ने सर्वाधिक 88, शास्वत डंगवाल ने 64 और अखिल रावत ने 52 रनों की पारी खेली। वहीं, पहली पारी में नैनीताल ने 304 रन बनाए थे। देहरादून ने पहली ही पारी में लीड हासिल की। दूसरी पारी में देहरादून ने आर्यन कपूर के शानदार 122 रनों के दम पर 421 रन बनाए। अन्य खिलाड़ियों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया था। तीसरे दिन नैनीताल बल्लेबाजी ...