पीलीभीत, नवम्बर 17 -- पीलीभीत। अखिल भारतीय बाघ गणना 2026 के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के लिए पीटीआर के एफडी समेत डीएफओ व अन्य नामित सदस्यों की टीम सोमवार को रवाना होगी। बाघ गणना में इस बार क्या फार्मेट रखा जाना है इसकों तय किया जाएगा। ताकि आगामी दिनों में बाघ गणना को लेकर किसी भी तरह की शंकाएं दूर की जा सकें। बाघ गणना 2026 के कार्यक्रम को लेकर पहले पीलीभीत टाइगर रिजर्व को मेजबानी मिली थी। पर पिछले दिनों मानसून सीजन में आई भयंकर बारिश और बाढ़ की वजह से मेजबानी छिन गई थी। इसके बाद राजाजी नेशनल पार्क देहरादून उत्तराखंड को मेजबानी दे दी गई। अन्यथा यह 18 से बीस नंवबर के बीच होने वाली बाघ गणना का आयोजन पीलीभीत टाइगर रिजर्व में किया जाता। मौका हाथ से फिसला पीलीभीत टाइगर रिजर्व के हाथ में इस बार बड़ा मौका था। ताकि ...