हल्द्वानी, नवम्बर 21 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता राज्य स्तरीय विद्यालयी अंडर-17 बालक वर्ग की फुटबॉल चैंपियनशिप में देहरादून ने चम्पावत को 2-0 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। वहीं तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में पिथौरागढ़ ने नैनीताल को हरा दिया। गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शुक्रवार को पहले सेमीफाइनल में देहरादून ने पिथौरागढ़ को ट्राईब्रेकर में 4-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में चम्पावत ने नैनीताल को 2-1 से मात देकर फाइनल का टिकट कटाया। तृतीय स्थान के लिए हुए मुकाबले में पिथौरागढ़ ने नैनीताल को 2-0 से पराजित किया। शाम को खेले गए फाइनल में देहरादून ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चम्पावत को 2-0 से हराकर चैंपियन अपने नाम की। चम्पावत को उप-विजेता बनकर संतोष करना पड़ा। मैचों में रेफरी की भूमिका महेंद्र फर्स्...