देहरादून, मार्च 7 -- देहरादून नगर निगम में सफाई व्यवस्था से जुड़े टेंडर मामले में विजिलेंस की जांच शुरू हो गई है। उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को विजिलेंस टीम नगर निगम पहुंची और वहां से टेंडर से जुड़ी महत्वपूर्ण फाइलों को कब्जे में लिया। विजिलेंस के एडीजी वी मुरूगेशन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हाईकोर्ट में मामले को लेकर अपील दायर की गई थी, जिसके आधार पर यह आदेश जारी हुआ। आदेश की पूरी जानकारी के लिए विजिलेंस ने कोर्ट से संबंधित दस्तावेज मंगवाए हैं। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। बता दें कि नगर निगम में सफाई व्यवस्था को लेकर विवाद पहले भी कई बार चर्चा में रहा है। कंपनियों के टेंडर निरस्त होने और सफाई कर्मियों की बार-बार हड़ताल के कारण नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते रहे हैं। फिलहाल विजिलेंस ने प्राथमिक स्तर की कार्र...