मुरादाबाद, सितम्बर 18 -- देहरादून त्रासदी में जान गंवाने वाले बिलारी के मजूदरों के बच्चों को शासन से मिलने वाले मुआवजे के लिए विधिक अभिभावक बनाने की प्रक्रिया पूरी की गई। बुधवार को सीडब्ल्यूसी ने एएचटीयू टीम के साथ गांव का दौरा किया। जहां टीम ने हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के ग्यारह बच्चों को विधिक अभिभावक 'लीगल गार्जियन बनाने का काम पूरा किया। इसके चलते इन बच्चों को शासन से जल्द से जल्द विधिक अभिभावकों के माध्यम से मुआवजा मिल जाएगा। सीडब्ल्यूसी इसकी रिपोर्ट डीएम के माध्यम से शासन को भेजेगा जिसके बाद मुआवजे की औपचारिकता पूरी होगी। मंगलवार को देहरादून में बादल फटने से हुई त्रासदी में मुरादाबाद मंडल के बिलारी, अमरोहा और संभल के मजदूरों की मौत हो गई। इस त्रासदी में बिलारी के मुड़िया जैन निवासी मजदूरों के परिवारों पर सबसे ज्यादा असर पड़...