श्रीनगर, दिसम्बर 6 -- श्रीनगर, संवाददाता। देहरादून से गौचर के लिए हेली सेवा शनिवार से शुरू हो गई है। यह हवाई सेवा केंद्र सरकार की क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत संचालित की जा रही है, जिससे पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों को किफायती हवाई सुविधा मिलने की उम्मीद है। हेरिटेज एविएशन कंपनी ने यात्रियों को आकर्षित करने के लिए किराये में कटौती की है। कंपनी ने श्रीनगर से गौचर एवं श्रीनगर से टिहरी मार्ग का किराया 1500 रुपये से घटाकर 1000 रुपये कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...