देहरादून, अक्टूबर 8 -- देहरादून-टनकपुर साप्ताहिक ट्रेन जल्द हफ्ते में तीन दिन चल सकती है। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सहमति दे दी है। इसका विधिवत संचालन जल्द शुरू हो सकता है। साथ ही टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन प्रोजेक्ट में अल्मोड़ा व सोमेश्वर क्षेत्र को शामिल करने पर भी केंद्रीय रेल मंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से मुलाकात के दौरान प्रदेश में रेल कनेक्टिविटी से जुड़े कई प्रस्तावों को रखा। उन्होंने टनकपुर बागेश्वर रेल प्रोजेक्ट के मौजूदा डिजाइन में संशोधन की पैरवी करते हुए टनल के साथ-साथ सड़क का प्रावधान करने का भी अनुरेाध किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...