देहरादून, सितम्बर 15 -- देहरादून। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत देहरादून जिले में 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक सामुदायिक एवं ग्राम-वार्ड स्तर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि 425 शिविरों का आयोजन जिले में किया जाएगा। 17 सितंबर को दून मेडिकल कॉलेज पटेलनगर से शुरूआत हो रही है। इन शिविरों में खून की सभी जांचें, टीकाकरण, स्क्रीनिंग, आयुष्मान कार्ड आदि बनाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...