अमरोहा, जून 25 -- नेशनल हाईवे किनारे गांव शहबाजपुर में सोमवार को गन्ने के खेत में मिला रक्तरंजित शव नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव गालिबबाड़ा निवासी 27 वर्षीय दीपक का था। रविवार-सोमवार की आधी रात दीपक नौकरी करने के लिए देहरादून जाने की बात कहते हुए बाइक पर सवार होकर घर से निकला था। व्हाट्सऐप पर शेयर फोटो देख मोर्चरी पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान बेटे दीपक के रूप में की। उसकी हत्या किसने की, ऐसा करने के पीछे कारण क्या रहा, फिलहाल इन सवालों का जवाब नहीं मिल सका है। हालांकि, मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस हत्यारों तक पहुंचने की जद्दोजहद में जुटी है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव शहबाजपुर में बाहरी छोर पर नहर किनारे गांव निवासी जितेंद्र कुमार का खेत है। जिसमें उन्होंने गन्ने की बुआई कर रखी ...