देहरादून, सितम्बर 18 -- उत्तराखंड में मानसूनी बारिश की तबाही खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। जल त्रासदी में मरने वालों की संख्या 18 हो गई है। 15 लोग अभी भी लापता हैं। मौसम विभाग ने आज भी देहरादून समेत प्रदेश के कई स्थानों में भारी बारिश, बिजली गिरने और तूफान की चेतावनी दी है। सरकार ने ऐहतियातन राजधानी में 12वीं तक स्कूल बंद रखे हैं। मौसम विभाग ने 18 सितंबर को उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। विशेष रूप से देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, तेहरी-गढ़वाल, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ आदि जिलों में येलो अलर्ट हैं। देहरादून में स्कूलों को बंद रखा गया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने तथा सतर्क रहने की अपील की है। यह भी पढ़ें- देहरादून में कहीं बादल नहीं फटा, जल प्रलय की वजह पता चल गई; IMD ने क्या बताया इसके अलावा पर्...