देहरादून, जुलाई 2 -- देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने और जरूरी सहयोग नहीं करने का मामला सामने आया है। लोकसभा सचिवालय की ओर से इस संबंध में कड़ी नाराजगी जताने के बाद डीएम को स्पष्टीकरण देना पड़ा।यह है मामला लोकसभा सचिवालय के अपर सचिव देशराज शेखर ने बीती 17 जून को उत्तराखंड के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) सचिव को एक पत्र भेजा था। इसमें देहरादून के डीएम सविन बंसल के रवैये पर आपत्ति जताई गई। इस पत्र की एक कॉपी मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को भी भेजी गई। इसमें कहा गया था कि 12 जून को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एक कार्यक्रम के लिए मसूरी गए थे। वे उच्च संवैधानिक पद पर आसीन हैं और उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। उनके कार्यक्रम को लेकर लोकसभा सचिवालय ने 10 जून को चार बार और 11 जून ...