देहरादून, जनवरी 30 -- जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर शुरू किए गए उत्कर्ष प्रोजेक्ट को ओएनजीसी का साथ मिला है। ओएनजीसी ने प्रोजेक्ट के लिए डेढ़ करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। प्रोजेक्ट के तहत दुर्गम क्षेत्र के सरकारी स्कूलों को आधुनिक तकनीक से जोड़ा जाएगा और फर्नीचर, खेल अवस्थापना की सुविधाएं दी जाएंगी। ओएनजीसी ने इसके लिए सीएसआर फंड में 1.5 करोड़ की धनराशि को स्वीकृति दे दी है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि हुडको को भी तीन करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। हुडको स्कूलों में स्मार्ट एलईडी स्क्रीन स्थापित करेगा। जिलाधिकारी ने इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह को सौंपी है। जिनके प्रयासों से ओएनजीसी और हुडको ने स्कूलों के आधुनिकीकरण में दिलचस्पी दिखाई है। इस प्रोजेक्ट में स्कूल को व्हाइट बोर्ड, स्कूल के हर कक्षा कक...