हापुड़, सितम्बर 17 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सरावनी निवासी युवक की देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने के बाद मची तबाही में मौत हो गई। मृतक युवक अपने भाइयों के साथ मकानों में टाइल्स लगाने का काम करता था। कैफ की मौत की सूचना मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सरावनी निवासी कैफ देहरादून में टाइल्स लगाने का कार्य करता था। बताया कि घटना के समय वह पांच मंजिला भवन के कमरे में था। बादल फटने के बाद पूरी बिल्डिंग नाले की ओर झुककर नदी की धारा में समा गई। कैफ का एक भाई जो दरवाजे पर खड़ा था, रास्ते की ओर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि कैफ की मलबे में दबकर मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) की ...