देहरादून, मई 27 -- देहरादून के चकराता में सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। प्राकृतिक झरने 'टाइगर फॉल' का लुत्फ उठा रहे पर्यटकों के ऊपर भारी भरकम पेड़ गिर गया। इसकी चपेट में आकर दिल्ली निवासी एक महिला पर्यटक समेत दो लोगों की मौत हो गई। झरने में पानी के साथ पेड़ गिरने से अफरातफरी मच गई। झरने में नहा रहे बाकी लोगों ने भागकर जान बचाई। वहीं, हादसे से कुछ पहल पहले तक वहां 90 स्कूली बच्चे नहा रहे थे जो बाल-बाल बच गए। पर्यटन सीजन शुरू होने के बाद से देशभर से बड़ी संख्या में लोग उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य स्थानों से लोग गर्मी से राहत पाने को चकराता पहुंच रहे हैं। यहां वह प्राकृतिक झरने टाइगर फॉल का आनंद उठा रहे हैं। सोमवार को भी यहां पर्यटकों की भीड़ थी। दोपहर ढाई बजे झरने के नीचे सात-आठ लोग नहा रहे थे जबकि बड...