नई दिल्ली, मार्च 7 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 20 जून को राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति आशियाना परिसर में विश्वस्तरीय सार्वजनिक पार्क की आधार शिला रखेंगी। पार्क बनने के बाद इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। गुरुवार को राष्ट्रपति सचिवालय के अपर सचिव डा. राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में इस बाबत राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति आशियाना में उच्चस्तरीय बैठक हुई। उन्होंने बताया कि आशियाना परिसर में 132 एकड़ में यह अत्याधुनिक पार्क तैयार किया जाएगा। इस पार्क की डीपीआर तैयार की जा रही है। यह पार्क एक ऐतिहासिक परियोजना के रूप में काम करेगा, जिसमें विश्वस्तरीय सुविधाएं, नवीन डिजाइन, टिकाऊ विशेषताएं होंगी। इसके साथ ही यह हरियाली, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगा। डा. गुप्ता ने बताया कि यह पहल उत्तराखंड के लोगों के सा...