गोरखपुर, मार्च 6 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सेना में नौकरी दिलाने का लालच देकर देहरादून निवासी युवक ने 6.70 लाख रुपये की जालसाजी कर ली। आरोपित दीपक इंद्रजीत राय ने देवरिया की रहने वाली युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और खुद को सीआरपीएफ का अफसर बताकर बातचीत शुरू की। पहले उसने डिफेंस मंत्रालय के सामने ली गई खुद की फोटो भेजकर भरोसा जीता फिर नौकरी दिलाने के नाम पर दो बार में 6.70 लाख रुपये वसूल लिए। इसके बाद वह और रुपये मांगने लगा, तब पीड़िता को संदेह हो गया। पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। देवरिया महुआडीह पड़ियापार की आंचल सिंह ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने तहरीर में बताया कि वर्तमान में खोराबार के सिक्टौर में रहती हैं। आरोपी दीपक से इंस्टाग्राम पर बातचीत शुरू तो बताया कि वह सीआरपीएफ में अधिकारी है और 6.3...