देहरादून, नवम्बर 3 -- देहरादून म्यूजिक फेस्टिवल में रविवार रात शो के बीच जमकर मारपीट हुई। लात घूंसे के बीच मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आयोजन समाप्त हुआ तो लौट रही भीड़ के बीच महाराणा प्रताप चौक पर झगड़ा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बीच शो में हुई मारपीट पहला झगड़ा आयोजन स्थल रायपुर स्थित क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। संगीत के तेज शोर के बीच दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद विवाद में लात-घूसे चले। मारपीट और खींचतान के बीच में घुसे बाउंसरों और पीआरडी जवानों ने मामला सुलझाया। इस दौरान कुछ युवती भी खींचतान की चपेट में आई। महाराणा प्रताप चौक पर युवक की पिटाई आयोजन समाप्त होने के बाद जब भीड़ वापस लौट रही थी तब देर रात महाराणा प्रताप चौक पर भी एक और झगड़ा हो गया। आरोप है कि यहां एक मामूली कहासुनी के बाद एक...