देहरादून। हिन्दुस्तान, मई 16 -- देहरादून के क्लेमनटाउन कैंट क्षेत्र स्थित मिलिट्री पुलिस स्टेशन के सर्वर सिस्टम को हैक करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों की ओर से साइबर हमले का प्रयास करते हुए एपीके फाइल और पाक का नाम जोड़ते हुए कुछ संदिग्ध मैसेज भेजे गए। इस मामले में सेना की ओर से साइबर अपराध थाने में शिकायत दी गई थी। शिकायत के आधार पर क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज कर मामले की जांच शरू कर दी है। शिकायत के अनुसार, मिलिट्री पुलिस कंट्रोल रूम (एमपीसीआर) को 4 और 5 मई को संदिग्ध मैसेज मिले। इन मैसेज में यूनिट की सुरक्षा से संबंधित जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई। दोनों दिन अलग-अलग नंबरों से मैसेज आए थे।  पहले दिन पाक-इंडिया का नाम जोड़ते हुए कुछ अधूरा संदेश और एपीके फाइल भेजी गई। दूसरे दिन नई एसओपी और पॉलि...