देहरादून, अगस्त 10 -- राजपुर रोड स्थित डायाब्लो बार एंड रेस्टोरेंट में देर रात मामूली विवाद के बाद एक युवक ने दूसरे युवक को गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल युवक बीएससी एग्रीकल्चर का छात्र है। गोली युवक के सिर में फंसी है। पुलिस ने आरोपी को 14 घंटे के बाद मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया है। घायल युवक निजी अस्पताल में भर्ती है और युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि संभव गुरुंग (19) निवासी अनारवाला दोस्तों के साथ शुक्रवार रात राजपुर रोड स्थित डायाब्लो बार एंड रेस्टोरेंट में पार्टी करने गया था। रात 1:30 बजे से 2 बजे के बीच संभव और उसके दोस्तों का बार में मौजूद गौतम अहलावत पुत्र पवन अहलावत निवासी ग्राम साहवली थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर और उसके दोस्तों से विवाद हो गया। बार से बाहर निकलने के बाद सड़क...