नई दिल्ली, मई 25 -- देहरादून में पेरेंट्स से मनमानी स्कूल फीस वसूलने पर जिला प्रशासन की ओर से सख्त ऐक्शन लिया गया है। स्कूल पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पेरेंट्स से मनमानी फीस वसूल रहा एक स्कूल मान्यता के बगैर ही चल रहा था। जांच में यह बात सामने आने के बाद डीएम सविन बंसल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस स्कूल पर पांच लाख बीस हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया। इस कार्रवाई से शहर के तमाम बड़े स्कूलों में भी हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। डीएम कार्यालय के अनुसार, सौ से ज्यादा अभिभावकों ने भानियावाला स्थित द प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल स्कूल में मनमाने तरीके से फीस बढ़ाए जाने की शिकायत की थी। डीएम ...