देहरादून, अगस्त 18 -- देहरादून के पद्मश्री प्रो. डॉ. बीकेएस संजय को एम्स गुवाहाटी का अध्यक्ष बनाया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने उनकी नियुक्ति कर दी है। साल 2017 में एम्स गुवाहाटी अस्तित्व में आया था। प्रो. संजय एक वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ और शोधकर्ता है और सड़क हादसों को लेकर लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं। उन्हें साल 2021 में पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया गया था। डॉ. बीकेएस संजय निवासी जाखन राजपुर रोड ने बताया कि वर्तमान में देशभर में 19 एम्स हैं, जिनमें एम्स गुवाहाटी भी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स गुवाहाटी की आधारशिला 26 मई 2017 को रखी थी। मंत्रालय ने डॉ. भूपेंद्र कुमार सिंह संजय को पूर्वोत्तर राज्यों में उत्कृष्ट रोगी देखभाल, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान को सशक्त बनाने के लिए अध्यक्ष पद पर नामि...