देहरादून, जून 29 -- देहरादून के एक गेस्ट हाउस में देह व्यापार के गंदे खेल का भंडाफोड़ हुआ है। मौके पर पुलिस को 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें तीन महिला और दो पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है। एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) और शहर कोतवाली पुलिस की देर रात हुई छापेमारी में इस धंधे का पता चला है। गिफ्तार लोग बिहार और पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने गेस्ट हाउस के अलग-अलग कमरों में दो पुरुषों और तीन महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पाया। मौके से आपत्तिजनक सामग्री और नगदी भी बरामद की गई। पुलिस ने गेस्ट हाउस के मैनेजर सहित कुल 5 लोगों गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ शहर कोतवाली में अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी के मुताब...